सर्वधर्म कोलार में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक हुई

भोपाल, उपनगर कोलार में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, कोलार-इकाई की नियमित बैठक निशा साहू के निवास स्थान जे.के.टॉउन, सर्वधर्म सी सेक्टर, कोलार क्षेत्र में सम्पन्न हुई।

ग्राहक पंचायत का परिचय, प्रारंभ एवं कार्य के विषय मे जिला अध्यक्ष गगनकान्त त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया, जिला उपाध्यक्ष राहुल साहू ने ग्राहक हित के उत्कृष्ट-विशिष्ठ कार्य, उपलब्धियों की जानकारी साझा की गई।

जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार चावरिया ने स्थानीय ग्राहक समस्या व दमनकारी व्यवस्था के निदान का कार्यवृत सबके समक्ष रखा।

प्रान्त संयोजक हरीश बारी ने ग्राहक जागरण के विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया, छोटी-छोटी बातों की सावधानी, सतर्कता से शोषण मुक्ति की युक्ति हेतु स्वयं पहल करने का आव्हान किया।

कोलार-इकाई अध्यक्ष कमलेश पटेल ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया, बैठक को रमेश श्रीवास्तव, कमलेश पटेल, राघवेंद्र सिंह (गुरुजी), कमलेश मिश्रा, अंकित मिश्रा, श्रीमती सुषमा पटेल इत्यादि ने उपस्थित रह कर सफल बनाया।

Previous articleकोलार सिक्स लेन रोड के भोज यूनिवर्सिटी की दीवार से सटे मार्केट बलपूर्वक हटाये जाने के विरोध में धरना
Next articleस्वर्णिम कोलार: कोलार के गोल जोड़ से गुजरेगा मंडीदीप से इंदौर रोड 10 लेन भोपाल बायपास