पूर्व विधायक डागा ने दी चेतावनी, 31 जुलाई तक रोड निर्माण यदि पूर्ण नही किया गया तो आंदोलन करेंगे

 

भोपाल। उपनगर में कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक बनने वाली 15 किमी सिक्सलेन रोड पर निरीक्षण करने उतरे काँग्रेस कार्यकर्ता। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, वार्ड 30 के पार्षद प्रवीण सक्सैना, पूर्व पार्षद मंजीत मारण, राहुल सिंह राठौर रामराज तिवारी, श्याम सिंह मीणा, अभिषेक शर्मा, राजकुमार सिंह, नोमेश नंदमेहर, कला यादव, रश्मि, विनोद हाल्वे विजय, शंकर दीक्षित, बबलू खान, अजय कुमार, गोलू यादव, निखिल गौर, विरेन्द्र, नारायण गौर, महेन्द्र कुमार, सुरेश पारोचे मनोज जीतू बलुआ एवं अन्य बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे

डागा ने बताया कि बन रही सिक्सलेन पर विभिन्न स्थानो पर 7 से 8 फिट के गडडे है जिन पर किसी भी प्रकार को बोर्ड व सांकेतिक चिन्ह नहीं मिला हाल ही में सेमरी जोड़ पर हुई 3 युवकों की मृत्यु का कारण अनियमित ही थी जिसके लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुःख व्यक्त करते हुये रोष जताया।

डागा ने बताया कि यह रोड जो बनायी जा रही, जहां पक्की सड़क है. वहा नाली नही हैं जहां नाली नहीं है वहा सड़क नही है, लगभग 80 अलग-अलग जगहों पर पूरी तरह अनियमितता पूर्ण सड़क पर खुदाई पडी है उक्त स्थानो पर कोई भी चेतावनी बोर्ड नही है।

डागा ने कहा की लापरवाही और अव्यवस्थित तरीक़े से हो रहे कार्य पर कोलार के लाखों रहवासी, दुकानदारों व राहगीरों ने रोष व्याप्त है जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह शासन-प्रशासन की है डागा ने मांग कि गई कि शासन के निर्णय अनुसार 31 जुलाई तक रोड निर्माण यदि पूर्ण नही किया गया तो समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता कोलार के समस्त आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये रोड पर उतर कर धरना देंगे।

Previous articleअमरकंटक एक्सप्रेस री-शेड्यूल होकर आज भोपाल से प्रस्थान करेगी
Next articleशिवराज ने स्वामी विवेकानंद की पुण्य-तिथि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए