कोलार सिक्स लेन रोड के भोज यूनिवर्सिटी की दीवार से सटे मार्केट बलपूर्वक हटाये जाने के विरोध में धरना

Protest against the forceful removal of the market in bhopal

 

भोपाल। कोलार उपनगर में भोज यूनिवर्सिटी कोलार रोड की दीवार से सटे मार्केट की 63 दुकानों को जिसमें छोटे-छोट व्यवसाय की गुमठियों में लोग व्यापार करते है, जिन्हें कोलार सिक्स लेन रोड बनने के कारण हटाया जा रहा है, जिसके लिए प्रशासन का अमला इन्हें हटने का लगातार बोल रहा है, जिस से नाराज होकर विरोध में व्यापारियो ने कांग्रेस के बैनर तले धरना दिया। जिसमें मुख्यमंत्री को संधोधित ज्ञापन तहसीलदार कोलार एवं सीएसपी कोलार को सौंपकर तत्काल कार्यवाही की मांग की।

धरने में शामिल पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा ने बताया कि यह छोटे छोटे गुमठिया भोपाल के विभिन्न स्थानो से कलेक्टर के निर्देश पर विस्थापित कर रोजगार देने के नाम स्थापित कि गई थी जिसे बिना किसी नोटिस और आगे की विस्थापन कार्यवाही के बिना ही कोलार सिक्स लेन निर्माण के नाम पर हटाने हेतु व्यापारियो को डराया धमकाया जा रहा है जिसका कांग्रेस कड़े शब्दो मे बिना व्यवस्थित विस्थापन की कार्यवाही करने का विरोध करती है।

उपस्थित कांग्रेस नेता राहुल सिंह राठौड़ का कहना है मुख्यमंत्री अपने निवास पर कहते है किसी भी छोटे दुकानदार, पथ विक्रेता, गुमठी वाले को परेशान नहीं किया जायेगा, न हीं उन्हें उस स्थान से हटाया जायेगा, वही स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा के इशारे पर गरीब कमजोर व्यापारियों को बिना नया स्थान सुनिचित किये हटाया जा रहा है। उन्हें उजाड़ा जा रहा है।

व्यापारियों ने कांग्रेस के बैनर तले दुकानो के समक्ष धरने व प्रदर्षन करने का आयोजन किया जिसमे कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोनू प्रदीप सक्सेना,महेश नंदमेहर, प्रवीण सक्सेना, अखिलेश जैन, राजकुमार सिंह, रामराज तिवारी, बबलू खान, ब्रजलाल साहू, श्रीमती इंदू ताई, श्रीमती रत्ना ताई, श्रीमती मुन्ना बाई, श्रीमती सीमा राठौर, खालिद खान, विजय शंकर दिक्षित, दिलावर ओसवाल, रामविलास तिलवारी, नोमेष नंदमेहर, बडी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ता व व्यापारीगण उपस्थित रहे।

 

Previous articleमहंगाई से जेब हुई खाली, लोग एक किलो की जगह 250 ग्राम टमाटर खरीद रहे
Next articleसर्वधर्म कोलार में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक हुई