भोपाल, राजधानी के सबसे तेज बढ़ते उपनगर कोलार क्षेत्र में विकास कार्यो की झड़ी लगी हुई है अब नगर निगम के जोन 18, 19 में आने वाले वार्ड 80, 81, 82, 83, 84 में रुपए 1.84 लाख विकास कार्य के लिए आ रहे है। वही पिछले महिनों में भी 20-20 लाख रुपये आये है। जिस कारण अब हर वार्ड में जनता की मांग अनुसार सड़क, पानी, सीवेज, स्ट्रीट लाइट जैसे मूल्यभूत कार्यो में तेजी आएगी।
कोलार में बड़े स्तर विकास कार्य हो रहे है। जिसमें कोलार सिक्स लेन के कार्य की चर्चा घर घर हो रही है। केरवा नहर (डी-मार्ट) से हिनोतिया 4 लेन निर्माण के लिए नहर का चैनेराइजेशन, प्रियंका नगर तरफ से सड़क का निर्माण अब जनता को दिखने लगा है। मंदाकिनी से सौम्या सनखेड़ी, दानिश चौराहा से सरैया, दानिश पूल से बीडीए मिसरोद, कान्हाकुंज के पास स्टेडियम आदि निर्माण कार्यो को देख अब क्षेत्र में होने वाले आयोजनों, बैठकों में जनता विकास कार्यो की चर्चा में जयजयकार कर रही है।
विधायक रामेश्वर शर्मा का दावा है हर प्रॉजेक्ट समय पर पूरे हो रहे है, हम लगातार कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी कर रहे है। सभी कार्य समय पर पूरा होंगे। आबादी क्षेत्र की जनता अब बरसात में कीचड़ से परेशान न हो हम कोशिश कर रहे है।
काँग्रेस नेताओं ने भी दबी ज़ुबान में विकास कार्यों की सराहना करना शुरू कर दिया। प्रोपर्टी का काम कर रहें काँग्रेस से जुड़े 3 नेताओं की चर्चा में सुनाई दिया कोलार में मंत्री के क्षेत्र जैसा काम हो रहा है, 4-5 साल में माहौल फिर बदला गया है अब प्रोपर्टी का व्यापार लाभ देने लगा है। वे काँग्रेस में रखकर भविष्य की चिंता में भाजपा में शामिल होने की रूपलेखा की भी चर्चा करते रहते है।