सर्वधर्म सी सेक्टर में सड़क निर्माण में भेदभाव और समानता के अधिकार का उल्लंघन करने की जानकारी देता लेटर लिखा वकील ने

भोपाल, नगर निगम भोपाल के वार्ड 82 कोलार रोड क्षेत्र के निवासी अधिवक्ता सुमित कुमार रजक ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए शिकायत जारी की है जिसमें उन्होंने जनता के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है।

उन्होंने जनप्रतिनिधि को संबोधित करते हुए लिखा है

” महोदय,
निवेदन है कि सर्वधर्म कॉलोनी सी सेक्टर कोलार रोड वार्ड क्रमांक 82 में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें अन्य रहवासियों के घर के सामने की सी सी सड़क का निर्माण किया गया तथा सिर्फ सी 264,265 वह 266 के सामने सड़क का निर्माण न कर जनता के समानता के अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है।

महोदय से निवेदन है कि इस और ध्यान देकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।
धन्यवाद ”

अधिवक्ता ने सुमित कुमार रजक ने बताया की उनके निवास के सामने की सड़क का काम छोड़कर ठेकेदार चला गया। निर्माण कार्य देख रहे मिश्रा (पूरा नही बताया) ने स्पष्ट रूप से कहा की आपके सामने की सड़क नहीं बनेगी। सुमित कुमार रजक बेहद दुखी है उन्होंने बताया में पेशे से वकील हूँ, मैंने जिला बार एसोसिएशन में भी मामले की जानकारी दे दी है। सुमित कुमार रजक आरएसएस से जुड़े रहे है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने किस लालच में लोगों घर के गेट के अंदर तक सड़क निर्माण के लिए लाया गया मैटेरियल से निर्माण किया।

वार्ड 82 की पार्षद ज्योति मिश्रा का कहना ये गलत है ठेकेदार से बात की गई है जल्द सड़क पूरी बनवा दी जायेगी। तकनीकी कारण से सड़क का कुछ स्थान छोड़ा गया है।

कोलार की बड़ी खबरें 

कोलार सिक्स लेन रोड की चौड़ाई देख, किनारे के पक्के निर्माण वालों में बैचेनी

ASI जयकुमार के साहसिक कार्य की चारों तरफ प्रशंसा, बिल्डिंग से कूदे छात्र की बचाई जान

दो साल की मासूम को नगर निगम भोपाल के कचरा उठाने वाले वाहन ने टक्कर मारी, मासूम की मौत

उपनगर कोलार में महापौर का फीका रहा स्वागत, नहीं पहुँचे भाजपा कार्यकर्ता

Previous articleकोलार सिक्स लेन रोड की चौड़ाई देख, किनारे के पक्के निर्माण वालों में बैचेनी
Next articleदिग्विजय सिंह 17 फरवरी से निकलेंगे मध्यप्रदेश विधानसभा-2023 चुनावी रण में