कोलार में 21-22 जनवरी को होगा 1 लाख दीपों का फ्री वितरण

भोपाल, अयोध्या में राम लला की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर भोपाल में भी उत्साह देखा जा रहा है। कोलार क्षेत्र में पिछले 22 साल से पूजन सामग्री का व्यवसाय अशोक निगम । कर रहे व्यवसायी अशोक निगम ने भगवान राम के प्रति श्रद्धा प्रकट करने निःशुल्क दीप वितरण की पहल की है।

अशोक कहते हैं कि मेरी ललिता नगर में अभि पूजन सामग्री की दुकान है, मैंने महसूस किया कि जब देश-दुनिया में भगवान राम को लेकर इतना उत्साह छाया है तो मैं भी इसका हिस्सा बनूं। मैंने विचार किया कि इस दिन लोग अपने घर में दीपक लगाएंगे तो मैंने 1 लाख दीपकों का इंतजाम किया है, जिनके पैकेट बनवाएं हैं। हर पैकेट में 16 दीपक, सरसो के तेल की बोतल और रूई बत्ती रखकर दे रहा हूं। 21 से 22 जनवरी तक मेरी दुकान के बाहर सुबह 8 बजे से स्टॉल लगेगा, जहां से कोई भी शहरवासी पैकेट को ले सकता है। हम 4000 पैकेट बना चुके हैं और अगले दो दिन के लिए पैकेट बनाने का काम जारी है। हर घर में दीपक जले बस यही मेरी इच्छा है इसलिए हमने निःशुल्क पहल की है।

22 जनवरी ऐतिहासिक दिन पूजन और सजवता की सभी वस्तु एक स्थान पर उपलब्ध

विशेष सूचना

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में *11 हज़ार श्रीराम भक्तों* की उपस्थिति में श्री हनुमान चालीसा का पाठ

20 जनवरी प्रातः 10 बजे


स्थान- हेमू कालानी स्टेडियम, दशहरा मैदान संत नगर बैरागढ़ भोपाल

मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

 

 

Previous articleSport News: पेरिस ओलंपिक में नहीं खेल पाएगी भारतीय महिला हॉकी टीम, क्वालिफर्स में जापान ने दी मात
Next articleMP CM News: अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से सुशासन और रामराज का नया इतिहास बनेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव