भोपाल -उज्जैन में सोमवार को एक इमारत की छत से महाकाल की सवारी के दौरान थूकने और पानी का कुल्ला कर देने के मामले में आरोपियों के खिलाफ सांप्रदायिक भावना को ठेस पहुंचाने और सद्भाव बिगाड़ने समेत पांच धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने थाने के सामने पहुंचकर काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया.
एक इमारत की छत पर चढ़े कुछ शरारती तत्व सड़क से गुजर रही महाकाल की सवारी के दौरान थूक रहे थे. सवारी समारोह में मौजूद श्रद्धालुओं और ढोल-नगाड़े वालों ने घटना के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिए.
दोषियों पर भड़के रामेश्वर शर्मा
उज्जैन की घटना को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है विधायक शर्मा वीडियो में कहते नजर आ रहे जिन छतों से थूका गया, कुल्ला किया है, उन छतों को तोड़ा जाए….
आखिर ये सावन में उज्जैन को जलाना चाहते है…..
बाबा महाकाल की सवारी के दौरान इस तरह की घटना बहुत ही निदनीय है…..
अकबर बाबर की सोच रखने वाले लोगो पर सख्त कर्रवाई होना चाहिए……
पुलिस प्रशासन से मांग करता हूँ की fir नही इनके घर पर बुलडोजर चले……