स्कूल चले हम अभियान के तहत वैश्य महासम्मेलन की संभागीय प्रभारी सुधा सोनी सुक्लूढाना स्कूल में हुई शामिल

 

छिंदवाड़ा। स्कूल चलें हम, कार्यक्रम के तहत, शा, उ, मा, विद्यालय सुक्लूढाना छिंदवाड़ा में, वैश्य महासम्मेलन की संभागीय प्रभारी एवं स्वर्णकार महिला मंडल की संथापिका, समाज सेविका श्रीमती सुधा विनेश सोनी ने बालेंटियर के रूप में रजिस्ट्रेशन कर, कक्षा 10वीं के छात्र छात्राओं को हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय का शिक्षण कराया साथ ही 11वीं 12वीं के बच्चों को,भविष्य की अच्छी नींव कैसे तैयार की जाये, इस विषय पर छात्र छात्राओं को प्रेरित किया, श्रीमती सोनी ने बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित की । स्कूल के बच्चों सहित शिक्षिका श्रीमती किरण सोनी एवं शालेय स्टॉफ ने श्रीमती सुधा सोनी का आभार व्यक्त किया और दुबारा आने का निवेदन भी किया। वैश्य महासम्मेलन की संभागीय अध्यक्ष और स्वर्णकार महिला मंडल की सयोजिका श्रीमती किरण सोनी जो शिक्षिका होने के साथ साथ समाज सेविका भी है, उन्होंने 17 जुलाई से 19 जुलाई तक सरकार द्वारा चलाए गए अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की। श्रीमती सुधा सोनी ने बताया कि वालेंटियर जो बच्चो को स्कूल में पढ़ाने जा रहे है उन्हे भी बच्चों द्वारा एवं स्कूल स्टाफ द्वारा बहुत सम्मान दिया जाता है। मुझे भी बच्चों को पढ़ाने में बहुत अच्छी अनुभूति हुई। यह जागरूकता का अभियान समय समय पर अवश्य चलाना चाहिए। यह अभियान बहुत शानदार और रूचिपूर्ण कार्यक्रम है। श्रीमती सुधा सोनी ने कहा कि पढ़ाई के तरीके में थोड़े परिवर्तन से और नए लोगो से मिलकर बच्चों को प्रेरणा मिलती है बच्चो में उत्साह का संचार होता है और पढ़ाई में बच्चों की अभिरुचि बढ़ती है।

Previous articleउज्जैन घटना: पुलिस प्रशासन से मांग करता हूँ की एफआईआर नही इनके घर पर बुलडोजर चले: रामेश्वर शर्मा
Next articleमहाकाल सवारी के दौरान छत पर खड़े युवकों ने भक्तों पर थूका, तीन गिरफ्तार, तोड़े जा सकते हैं मकान