विष्णु विश्वकर्मा ने हुजूर विधानसभा में कांग्रेस के प्रचार को दी रफ्तार

 

भोपाल, हुजूर विधानसभा में जय जय कमलनाथ के नारे के साथ कांग्रेस से हुज़ूर प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी के लिए जनता से वोट मांग रहे विष्णु विश्वकर्मा ने युवाओं को जोड़ रहे है और उन्हें विश्वास दिला रहे है कि मध्यप्रदेश का भविष्य है कमलनाथ आएंगे, युवाओं के भविष्य को सबरेंगे। 70% रोजगार पर मध्यप्रदेश के युवाओं का अधिकार होगा।

वोट की अपील करते हुए गांव गांव धूम रही है टीम विष्णु विश्वकर्मा मित्रमंडल युवाओ को रोजगार, नारी सम्मान, 100 यूनिट बिजली बिल माफ, 200 यूनिट हाफ, किसान को कर्ज मुक्त,5 हॉर्स पॉवर बिजली फ्री, विजली बिल माफ, फसल के समर्थन मूल्य 2600 प्रति क्विंटल, खाद पर सब्सिडी, प्रत्येक परिवार का 25 लाख तक स्वस्थ बीमा होगा, ग्रामीण क्षेत्र में मकान के लिए 2.50 लाख एवं बेटी विवाह 1 लाख एक हज़ार, सभी का राशन घर घर तक पहुंचाने वाला वचन, विष्णु विश्वकर्मा जनता को बता रहे है हर वर्ग का सम्मान होगा।

टीम विष्णु विश्वकर्मा ने बताया शुक्रवार को हुज़ूर विधानसभा के 11 मील सहारा से प्रारम्भ कर बंगरासिया, बगरोदा से अमझरा, पड़रिया, झागरिया, लगभग 25 गाँव का दौरा किया। ग्रामीण जनता कांग्रेस को समर्थन दे रही है!

Previous articleअध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा ने राजमणि को निलंबित किया
Next articleHuzur Vidhan Sabha: कांग्रेस पार्टी को वोट देने से बाबर और औरंगजेब को विटामिन मिलेगा – हिमंत बिस्वा सरमा