जितनी बड़ी जीत उतनी बड़ी जिम्मेदारी के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा फिर मैदान में
विकास और हिंदुत्व के साथ चुनावी मैदान में उतरे विधायक रामेश्वर शर्मा ने रिकॉर्ड वोट लगभग एक लाख वोटो से जीतने की अगली सुबह ही तमाम प्रशासनिक अमले के साथ कोलार सिक्स लेन (Kolar Six Lane) का निरीक्षण करने निकल पड़े। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जनता ने जितनी बड़ी जीत दी है उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम करना है। जनता का मत रूपी आशीर्वाद मेरे ऊपर एक ऋण है इस ऋण को चुका तो नहीं सकता पर सेवा के संकल्प को पूरा करने में कोई कसर नहीं रहने दूँगा।
ये निर्देश दिये
विधायक रामेश्वर शर्मा ने निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिये।
-सर्वधर्म पुल से कोलार तिराहे के बीच हिस्से के निर्माण में तेज़ी
-स्ट्रीट लाइट के काम में तेज़ी
-सिक्स लेन की सभी एप्रोच रोड का निर्माण कम से कम 50 मीटर तक का कार्य सिक्स लेन के निर्माण के साथ साथ करें।
-ड्रेनेज सिस्टम एवं नाला नाली के निर्माण के लिए अलग से टीम बनायें
समन्वय के साथ काम करें जनवरी तक का लक्ष्य
विधायक रामेश्वर शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिये की सभी विभाग समन्वय के साथ जनवरी के लक्ष्य के साथ तेज़ी से काम करें। ज्ञात हो कि गोल जोड़ से डी मार्ट तक 8 किलोमीटर तक सिक्स लेन का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब कोलार तिराहे से भी कार्य में तेज़ी लायी जाएगी।