कोलार ललिता नगर बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था नहीं कर पा रहा है प्रशासन!

भोपाल, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कोलार रोड उपनगर का सबसे व्यस्तम ललित नगर बाजार जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन की अनदेखी के कारण अव्यवस्था का शिकार है, जिम्मेदार मौन है।

व्यापारियों ने चर्चा में बताया की त्यौहारों का सीजन आ गया है, बाजार में सभी त्यौहार में भारी भीड़ उमड़ती है। बाजार में पार्किंग न होने के कारण वाहन दुकानों के सामने ही खड़े कर दिए जाते है। दिन में कई बार लगता है ट्रैफिक जाम जिससे ग्राहकी प्रभावित होती है।

नहीं है ट्रैफिक पुलिस की तैनाती

व्यापारियों ने चर्चा में बताया की बाजार में ट्रैफिक पुलिस तैनात हो तो सुधार सकती है व्यवस्था

  • बाजार में प्रतिदिन 3000-4000 लोग खरीदी करने आते है।
  • त्यौहार आने पर 15000-16000 ग्राहक संख्या पंहुच जाती है।
  • बाजार के मुख्य मार्ग में जलभराव हो जाता है।
  • बाजार से लगे खाली प्लाटों में गंदगी फैली रहती है, लोग मूत्रालय के रूप में उपयोग करते है।
Previous articleस्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं का दौर जारी
Next articleमाँ शारदा संगीत भंडार, कोलार रोड भोपाल