विनीत कुंज में जागृत देवी प्रतिमा दर्शन करने उमड़ रही है भीड़

भोपाल, उपनगर कोलार में युवा मंडल दुर्गा उत्सव समिति द्वारा विनीत कुंज में 23 वें वर्ष माँ दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई है। आसपास की कॉलोनियों सहित शहर भर से माता के दर्शन के लिए उमड़ रहे है। समिति द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए चित्रकला, फैंसी ड्रेस, रंगोली प्रतियोगिता सहित गरबा आयोजन किया जा रहा है।

Rameshwar Sharma
समिति द्वारा विधायक रामेश्वर शर्मा का स्वागत किया गया

समिति के अध्यक्ष वरुण प्रजापति ने बताया 4 अक्टूबर को होगा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। हमारे द्वारा 1 से 10 तक छात्रों को प्रोत्साहित करने प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें सैकड़ो छात्र भारी संख्या में भाग लिया लेते है छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है। कार्यक्रम में हमारे सहयोगी रहते है समिति के उपाध्यक्ष सुमन सिंह जाट ,सचिव योगेश गुप्ता, आशुतोष खुल्बे, शरद मालवीय ,अंकित सेन, सह सचिव रूद्रेश तिवारी, विनोद पंडित, अंकित पुरी, शिबू बट्टी, कोषाध्यक्ष ललित सेन, सह कोषाध्यक्ष लय नगाइच, सोनू खरे, मीडिया प्रभारी अंशु पाठक, सनी तोमर, वेदांत वर्मा, योगेंद्र गौतम, सागर सहित समस्त ऊर्जावान कार्यकर्ता एवं विनीत कुंज, आईना बंगले, डीके गोल्डन, डीके सिल्वर, सीआई हाइट्स, राजहर्ष के समस्त वरिष्ठ नागरिक।

Previous articleदेश का सबसे स्वच्छ राज्य मध्यप्रदेश बना, इंदौर छठवीं बार देश का स्वच्छतम शहर
Next articleगांधी जयंती पर ‘राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान अलंकरण समारोह’ का मुख्यमंत्री चौहान ने शुभारंभ किया