मीना समाज की बैठक में फिजूल खर्ची रोकने पर विचार

Shaym singh meena

भोपाल। उपनगर कोलार के वैभव मैरिज गार्डन में आयोजित मीना समाज जागृत समिति की बैठक के दौरान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सिंह मीना ने  संकल्प व्यक्त करते कहा मेरी मृत्यु के बाद मृत्यु भोज नही दिया जाएगा। इसका पालन मेरे उत्तराधिकारी करेंगे। कोई भी मेरे परिवार पर मृत्यु भोज के लिए दबाव नही बनाएगा। में अपनी इच्छा से यह संकल्प लेता हूँ।

बैठक में सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने और फिजूलखर्च रोकने पर विचार किया जा रहा था इस बीच वरिष्ठ समाजसेवी मीना ने यह कहते हुए कि मृत्यु भोज के बजाय किसी जरूरतमंद का सहयोग कर दिया जाए तो बेहतर होगा अपनी इच्छा से संकल्प ले डाला

जैसा सभी जानते है की श्याम सिंह मीना ने अपने दोनों बच्चों की सगाई के दौरान 11 रुपये से गोद भराई की रस्म अदा की थी साथ ही उन्होंने बिना दहेज के अपने पुत्रों का विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन में किया। श्याम सिंह मीना कोलार के वरिष्ठ और चर्चित समाजसेवी है इनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनफूल मीना नगर निगम की जोन अध्यक्ष भी रह चुकी है

बैठक में मौजूद समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने श्याम सिंह मीना के इस संकल्प का तालियां बजा कर स्वागत किया

समिति प्रभारी मोहन सिंह मीना एवं अध्यक्ष विक्रम सिंह मीना ने कहा कि श्याम सिंह मीना द्वारा लिया गया संकल्प समाज के लिए एक मिसाल है सामाजिक कुर्तियों और फिजूलखर्ची रोकने के लिए समाज को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए

इस मौके पर मोहन सिंह मीना, विक्रम सिंह मीना, अजय मीना, कैलाश मीना, बागमल मीना, जसवंत मीना, महेश मीना, मंजीत मारन, रामसेवक मीना, चंपालाल मीना, ताराचंद्र मारन, कैलाश मीना, अशोक मीना, दिनेश मीना, विश्वनाथ मीना आदि मौजूद थे।

 

Previous articleआंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी भाजपा में शामिल
Next articleराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भरी लड़ाकू विमान सुखोई में उड़ान