नहीं टूटेंगे वैध निर्माण, अवैध हिस्सों को तोड़ा जाएगा

भोपाल, उपनगर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार रोड पर सिक्स लेन निर्माण के लिए भूमिपूजन की तारीख 29 अक्टूबर निर्धारित होने के बाद कोलार तिराहा से गोल जोड़ तक सड़क किनारे आने वालों व्यापारिक प्रतिष्ठान और रिहायशी मकान वालों के बीच चर्चा आम हो गई है की सड़क की चौड़ाई कहा से कहा तक है, किसका निर्माण सड़क के विस्तार में टूट रहा है।
जानकारों का कहना है की सड़क किनारे के अवैध निर्माणों को चिन्हित किया जा रहा है, जहाँ तक सरकारी भूमि है वहां तक निर्माण कार्य होगा। कोलार की पुरानी पाइप लाइन हटा दी जाएगी। नई केरवा लाइन, सीवेज लाइन पर पेवर ब्लॉक लगेगा या आवश्यकता अनुसार किनारे शिफ्ट किया जा सकता है।
कोलार तिराहा से लेकर गोल जोड़ तक स्कूल, मैरिज गार्डन, पेट्रोल पंप-बिल्डिंग किनारे से बने अवैध निर्माण, बाउंड्री वॉल, कॉलोनी गेट सहित वाहनों के शोरूम तक के कुछ हिस्से, झुग्गी, शौचालय आदि टूट रहे है।
Previous articleभारतीय स्पिनर एकता बिष्ट ने हैट्रिक लेकर टी20 मैच में मचाया कोहराम
Next articleसलैैया आंगनवाड़ी में दीपावली का त्यौहार मनाया गया।