सलैैया आंगनवाड़ी में दीपावली का त्यौहार मनाया गया।

Aaganbadi kolar roadभोपाल, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार रोड में जनसहयोग से मन्नत सोशल वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने सलैैया आंगनवाड़ी में दीपावली का त्यौहार मनाया गया, जिसमें बच्चों को त्यौहार के महत्व, पटाखे फोड़ते समय सावधानी रखने के बारे में बताया गया। पर्यावरण संरक्षण के बारे जागरूकता लाने के लिए 30 बच्चों को उपहार कपड़े के थैले में रखकर वितरित करें, जिसमें फल, मिठाई, मुरमुरे -बताशे, फुलझड़ी, बिस्किट, चॉकलेट ,5 दीये रखे गए। 5 नवजात शिशुओं के लिए उनकी माताओं को संस्था द्वारा नवाचार दुलार किट भेंट की गई, संस्था द्वारा पुराने दियो को विभिन्न प्रकार के रंगों से कलर करके नया रूप देकर तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया।
संस्था की संचालक अंजिता ने बताया की ये हमारा एक छोटा सा प्रयास है जो किसी चेहरे पर मुस्कान लाए और इस दीपावली को शुभ बनाएं।

 

विज्ञापन के संपर्क करें:- 8305411120

Previous articleनहीं टूटेंगे वैध निर्माण, अवैध हिस्सों को तोड़ा जाएगा
Next articleमेयर ने दिवाली के दिन न्यूयॉर्क में भी होगा पब्लिक होलिडे