भोपाल, राजधानी की सबसे लंबी सिक्स लेन सड़क का काम तेजी से आगे बढ़ने लगा है, गोल जोड़ से शुरू हुआ सड़क काम अब कोलार तिराहे से भी शुरू हो गया है। आज कोलार तिराहे पर कोलार गेस्ट हाउस, होटल मैनजमेंट की कॉलोनी की बाउंड्री सहित सड़क किनारे के निर्माण डागा मोटर्स के सामने तक हटाये गये ।
गोल जोड़ से बैरागढ़ चीचली तक 105 फीट चौड़ाई में सड़क समतलीकरण दिखने लगा है। वही बैरागढ़ चीचली से आलोक धाम तक कई प्रभावशाली लोगों के सड़क निर्माण सीमा में आ निर्माणों को तोड़ा गया है।
पुलियों के निर्माण में आई तेजी
गोल जोड़ से चूनाभट्टी चौराहे के बीच मे आने वाली एक दर्जन पुलियों-पुल पर काम चालू होगया है। सर्वर्धम पुल पर बिछी पुरानी पाइप लाइन को भी दो दिनों में हटा दिया जायेगा।
सूत्रों के अनुसार जानकारी है की जिला प्रशासन जल्द बढे स्तर पर क्षेत्र में तोड़फोड़ की कार्यवाही कर सकता है वही सड़क की जद में आ रहे अधिकतम लोगों ने स्वयं आपने निर्माण हटाना शुरू कर दिया है।
दिग्विजय शासन में मंत्री रहे राजा पटेरिया पर FIR
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कहते सुनाई दिए “मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो”
हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा बोले “जनता कांग्रेस को 100 फीट गड्ढे में गाड़ देगी”