श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 21 जनवरी से, तीन दिन चलेगा

 

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अगले साल 21, 22 और 23 जनवरी की तारीख तय की है। ट्रस्ट के सदस्यों ने पूर्व में कहा था कि वे इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधिकारिक निमंत्रण भेजेंगे। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को बताया कि राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह अगले साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगा। इसके लिए जनवरी की 21 से 23 जनवरी की तारीखें तय की गई हैं।

Previous articleभाजपा के पास नहीं बचे कार्यकर्ता पैसा देकर कार्यकर्ताओं की चुनावी फौज खड़ी करना चाहती हैं:- विवेक त्रिपाठी
Next articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ पौधे लगाकर बालक-बालिकाओं ने मनाया अपना जन्मदिन