इंफोसिस से लेकर एलएंडटी की कंपनियों तक का नंबर, इस सप्ताह कमाई कराने वाले हैं ये शेयर

Infosys to L&T companies

 

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का रिजल्ट सीजन पिछले सप्ताह शुरू हो गया. उसके बाद अब डिविडेंड, बोनस और शेयरों के स्प्लिट होने की बारी शुरू हो चुकी है. इस तरह बाजार में गतिविधियां तेज होने लग गई हैं और बाजार के निवेशकों को पैसे कमाने के मौके मिलने लग गए हैं. इस सप्ताह आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एलएंडटी टेक और इंफोसिस समेत कई शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.

कोई भी कंपनी जब डिविडेंड का ऐलान करती है, उसका फायदा किन शेयरहोल्डर्स को मिलेगा, यह तय करने के लिए एक तारीख तय की जाती है, उसे ही एक्स-डिविडेंड डेट कहते हैं. एक्स-डिविडेंड शेयरों के अलावा इस सप्ताह बोनस जारी करने और शेयरों को स्प्लिट करने की भी बारी है.

एक्स-डिविडेंड शेयरों की लिस्ट

इंफोसिस – दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के बोर्ड ने 18 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसका शेयर 25 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड हो रहा है.

Previous articleभाजपा की लेबोरेट्री में तैयार हो रहा नया रसायन !
Next articleलंबे समय तक खड़े रहने वालों को होती है ये बीमारी, पैरों की नसें बन जाती हैं मोटी और काली, क्या है ये बीमारी