अखिल भारतीय 24वां बौद्ध युवक-युवती विवाह परिचय सम्मेलन 21 को

Bhopal-news-today

भोपाल(नप्र)। दि बुद्धिस्ट समाज विकास समिति मप्र की ओर से 21 जनवरी को नार्मदिय भवन बाल भवन के पास तुलसी नगर में सुबह 10 बजे अखिल भारतीय बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन रखा गया है। इसमें देश भर से डाक्टर, इंजीनियर, आइआइटी, आइआइएम, शिक्षा प्राप्त शासकीय निजी नौकरी में कार्यरत् बौद्ध युवक-युवती भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में विधवा-विधुर व तलाकशुदा महिला-पुरूष भी भाग लेकर लाभ उठा सकते हैं। संस्था के प्रदेश महासचिव सिद्धार्थ पाटिल ने हुए बताया कि इच्छुक जोड़े व दोनों पक्षकारों की सहमति से सामूहिक विवाह का भी कार्यक्रम संस्था की ओर से निश्शुल्क शाम पांच बजे कराया जाएगा। सम्मेलन स्थल पर युवक-युवतियों का पंजीयन सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज की स्मारिका का प्रकाशन भी होगा।

Previous articleअयोध्या के भंडारे में सेवा करने जाएंगे मंडल सदस्य
Next articleतपोभूमि के नौ हवन कुंडों में अरणी मंथन के द्वारा अग्नि प्रज्वलित