भारत बनाम इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जानी जाएगी

भारत बनाम इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जानी जाएगी
भारत और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से खेली जाने वाली पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज को अब बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी की तर्ज पर महान क्रिकेटर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा। इससे इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन काफी खुश हैं। एंडरसन ने कहा कि ये बहुत बड़े सम्मान की बात है कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को उनके और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा जा रहा है। बता दें कि अभी तक भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज को पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था।

एंथनी डि मेलो ट्रॉफी था पहले नाम
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मिलकर ये फैसला किया है कि इन दोनों महान खिलाडि़यों के नाम पर ट्रॉफी का नाम होगा। वैसे तो इससे पहले इसे पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था। लेकिन इससे पहले इसे एंथनी डि मेलो ट्रॉफी का नाम दिया गया, जो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के संस्थापक सदस्य और बोर्ड के पहले सचिव व चेयरमैन थे।

Previous articleदुनिया सोती रही, ईरान ने कर दिया परमाणु परीक्षण
Next articleजादुई हैं वट पूर्णिमा की रात के उपाय