भारतीय सेना का एक और मिलिट्री ऑपरेशन कामयाब, दो पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर

भारतीय सेना का एक और मिलिट्री ऑपरेशन कामयाब, दो पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर
भारतीय सेना (Indian Army) ने आज, बुधवार, 30 जुलाई को पाकिस्तानी आतंकियों की एक और नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बॉर्डर के रास्ते घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकियों को भारतीय सेना ने ढेर कर दिया है। भारतीय सेना ने इस मिलिट्री ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ (Operation ShivShakti) नाम दिया है।

कामयाब रहा ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’
भारतीय सेना की ‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ (White Knight Corps) ने सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ की कामयाबी की जानकारी दी। भारतीय सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एलओसी के रास्ते घुसपैठ कर रहे दोनों आतंकियों को मार गिराया और उनके उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने आतंकियों के पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं। खुफिया यूनिट्स और जेकेपी से मिली समन्वित खुफिया जानकारी के आधार पर यह मिलिट्री ऑपरेशन कामयाब रहा।

Previous articleरूस में 8.8 तीव्रता का भूकंप, अमेरिका से जापान तक सुनामी का खतरा
Next articleमुख्यमंत्री डॉ. यादव बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट- 2025 में करेंगे सहभागिता