भोपाल, उपनगर कोलार की सबसे बड़ी विकास योजना कोलार सिक्स लेन रोड अब राजनीति में रंग गई है। रोड निर्माण कार्य को चलते 8 माह हो चुके है निर्माण भी 30 प्रतिशत भी नही हुआ है तो निर्माण की शुरुआत में मौन रही कांग्रेस चुनाव नजदीक आते ही रोजाना निर्माण कार्य पर टोलियां बनाकर जनता से लेकर आला अधिकारियों के बीच जा रही है।
पिछले दिनों हुई दुर्घटनाओं में 4 व्यक्तियों की मौत के बाद से निर्माण कार्य से हुई अव्यवस्था और असुविधायें अब जनता के बीच सुर्ख हो चुकी है।
स्कूल खुलने से बढ़ गई समस्या
उपनगर में आल सुबह से देर शाम तक स्कूल कॉलेज बसों के फेरे बढने व एक साथ स्कूलों की छुट्टी का समय होने से सड़क पर भारी दबाव देखा जा रहा है, डायवर्सन मार्गों की जानकारी के लिए संकेतिक बोर्ड न होने व ट्रफिक पुलिस के अभाव में डी मार्ट, ललिता नगर, निर्मला देवी मार्ग, कोलार पुलिस थाने के सामने, अनुपम हॉस्पिटल, गुडशेफड, बीमाकुंज, मंदाकिनी पर भारी जाम लगता है।
देर से जागी कांग्रेस
सड़क पर हुई मौतों के बाद एक्टिव हुए कांग्रेस कार्यकर्ता अब अलग अलग नेतृत्व में अव्यवस्था के मुद्दे को उठा रहे है। नरेश ज्ञानचंदानी रहवासियों से समस्याओं पर चर्चा करते देखें जाते है। अमिताभ अग्निहोत्री आरटीआई और कोर्ट के सहारे लड़ रहे है। विष्णु विश्वकर्मा अमिताभ अग्निहोत्री के साथ दुर्घटना में हुई मौतों पर कोलार थाने में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर केस दर्ज करने ज्ञापन देने पहुँचे थे। पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने जरूर पूरी सड़क का निरीक्षण काँग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किया। वही काँग्रेस में सभी का साथ दे रहे राहुल सिंह राठौड़ भी मंगलवार भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को कोलार सिक्सलेन को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें पीडब्ल्यूडी का कोलार सिक्सलेन का नक्शा मांगा, कोलार सिक्सलेन में निरीक्षण करने का निवेदन कर कोलार सिक्सलेन में तुरंत बेरिकेटिंग, संकेतक एवं डायवर्जन बोर्ड लगाने एवं मेसर्स बंसल कंस्ट्रक्शन,भोपाल के कार्य की गुणवत्ता की जांच करने की मांग की है।
राहुल सिंह राठौड़ ने मीडिया को बताया कलेक्टर आशीष सिंह ने आश्वासन दिया है जल्द ही निरीक्षण करके एक हफ्ते के अंदर बेरिकेटिंग, संकेतक लगाकर डायवर्जन किया जाएगा और एक तरफ की अप्रोच रोड को सुधारा जाएगा, पीडब्ल्यूडी का कोलार सिक्सलेन का नक्शा भी उपलब्ध कराया जाएगा। उनके साथ ज्ञापन देने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, मोहम्मद शावर, विजय शंकर दीक्षित, सुबोध अग्रवाल पहुँचे थे।
नागरिक पत्रकार बृज लाल साहू द्वारा जारी वीडियो