हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त 2023 शनिवार को रखा जाएगा

teej

हिंदू धर्म में हर व्रत-त्योहार का काफी महत्व होता है। सावन का महीना शुरू हो चुका है। ये महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। हर साल सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज का व्रत करती हैं, जिससे उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति हो। हरियाली तीज का व्रत सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। माना जाता है कि हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। हरियाली तीज के दिन व्रत रखने से पति की उम्र लंबी होती है। साथ ही दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है। हरियाली तीज का व्रत निर्जला रहकर किया जाता है। सुहागिन महिलाओं के अलावा कुंआरी लड़कियां भी ये व्रत करती हैं।
4 जुलाई 2023 से सावन का महीना शुरू हो चुका है, जो कि 31 अगस्त तक चलेगा। हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त 2023 शनिवार को रखा जाएगा। हिंदी पंचांग के अनुसार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त 2023 की रात 08 बजकर 01 मिनट पर शुरू होगी और 19 अगस्त 2023 को रात 10 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार हरियाली तीज व्रत 19 अगस्त 2023 को रखा जाएगा।
हरियाली तीज पर सोलह श्रृंगार का काफी महत्व रहता है। हरियाली तीज सौंदर्य और प्रेम प्रतीक मानी जाती है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर शंकर और पार्वती की उपासना करती हैं। हाथों में मेहंदी रचाकर हरी चूड़ियां पहनती हैं। नवविवाहित महिलाओं को इस दिन ससुराल से वस्त्र, गहने, श्रृंगार का सामान, मेहंदी और मिठाई भेजी जाती है।

Previous articleएम्स ने अपनी संपदा की सुरक्षा के लिए समिति गठित की
Next articleछत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत का इजाफा