छिंदवाड़ा। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विधानसभा भवन स्थित केबिनेट कक्ष से संबल योजना के अनुग्रह सहायता घटक में 26 हजार 150 श्रमिक परिवारों को 583 करोड़ 36 लाख रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में अंतरित की। इसमें संबल योजना में 24 हजार 36 प्रकरणों में 538 करोड़ रूपये और निर्माण श्रमिकों के 2 हजार 114 प्रकरणों में 45 करोड़ 36 लाख रूपये की राशि शामिल है। वितरित राशि में जन सेवा अभियान के दौरान प्राप्त संबल योजना में 11 हजार 606 प्रकरणों में 258 करोड़ से अधिक और भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के अतंर्गत प्राप्त 1,516 प्रकरणों में 32 करोड़ से अधिक की राशि भी शामिल है।
डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई राशि में छिंदवाडा जिले के संबल योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत अनुग्रह सहायता योजना के 899 हितग्राहियों की 9 करोड़ 84 लाख रुपए रुपये की राशि भी शामिल है । श्री साहू ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा के 3, बिछुआ के 49, छिंदवाड़ा के 74, चौरई के 73, हर्रई के 26, जुन्नारदेव के 167, मोहखेड़ के 62, पांढुर्णा के 54, परासिया के 161, सौंसर के 38 और तामिया के 67 हितग्राहियों के साथ ही नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के 17 एवं नगर पालिका डोंगर परासिया के 6, जुन्नारदेव के 6, पादुंर्णा के 8, अमरवाडा के 3, चौरई के 3 व सौसर के 3 और नगर परिषद बड़कुही के 4, चाँद के 4, चादामेंटा बटुरिया के 15, हर्रई के 3, लोधीखेडा के 2, मोहगांव के 18, न्यूटन चिखली के 6 व पिपलानारायणवार के एक हितग्राही के खातों में डी.बी.टी.के माध्यम से 19 करोड़ 84 लाख रुपए की सहायता राशि अंतरित की गई । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 19 करोड़ 84 लाख रुपए की सहायता राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित करने पर भाजपा जिले अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, परमजीत विज, श्रीमती कांता ठाकुर, जिला कार्यालय मंत्री अलकेश लाम्बा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, ओम पटेल, संतकुमार यदुवंशी सहित वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।