छिंदवाड़ा के सर्वांगीण विकास के लिए नगर से भाजपा का विधायक आवश्यक – विवेक बंटी साहू

भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 21,18,22 में किया जनसंपर्क

CHHINDWARA NEWS। भाजपा जनसेवा के लिए राजनीति करती है। भाजपा समाज के सभी वर्ग के कल्याण और सभी वर्ग के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। यह बात ज़िला भाजपा अध्यक्ष और छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने जनसंपर्क के दौरान कही। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 21 जनता कॉलोनी, 18 गीतांजली, सुकलुढाना कॉलोनी, एवं वार्ड क्र. 22 सोनाखार इमलिया बोहता क्षेत्र में आमजन से सघन जनसंपर्क कर आगामी चुनावों में जिले एवं प्रदेश के विकास के लिए पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की । श्री साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा के सर्वांगीण विकास के लिए छिंदवाड़ा की जनता को नगर के बेटे को चुनकर विधानसभा भेजना होगा जिससे उनकी आवाज विधानसभा तक पहुंचे । श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस छिंदवाड़ा को परिवारवाद की राजनीति की भेंट चढ़ा रही है । जनसंपर्क के दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ चल रहे है । जनसंपर्क के दौरान समस्त क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मातृशक्ति द्वारा विभिन्न स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का तिलक लगाकर, आरती उतारकर एवं पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया जा रहा है जो लाडली बहनों का पुनः भाजपा सरकार बनाने के संकल्प एवं उत्साह को व्यक्त कर रहा था । जनसंपर्क में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, भाजपा नेता शिव मालवी, अभिलाष गोहर, महामंत्री राजकुमार बघेल, बलराम साहू, चन्द्रपाल पटेल, सत्येन्द्र ठाकुर, अनुज मल्होत्रा, नितिन मरकाम, शिवा सरसवार, मयूर पटेल, संतोष पटेल, अतुल सराठे, संतोष जैन सरल, जया विश्वकर्मा, नीलू क्षेत्री, भारती जैन, अनिता शुक्ला, अनिता वात्री, भागवंती सूर्यवंशी, दीपक लोमटे, मंगल पटेल, सुनील डेहरिया, ममता ठाकुर, राम बानखेड़े, अनुसूईया साहू विकास वर्मा, राहुल पाल, अतुल सराठे, शुभम नागवंशी, विवेक चौहान सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे ।

Previous articleभोपाल में पहली बार कोलार के आकाश में चन्द्रयान आतिशबाजी के साथ प्रदर्शित होगा रावण दहन कार्यक्रम
Next articleभोपाल जिले में 41 दिन में जुड़े 1,19,604 मतदाता, अब बनेंगे 15 नये मतदान केंद्र