भोपाल जिले में 41 दिन में जुड़े 1,19,604 मतदाता, अब बनेंगे 15 नये मतदान केंद्र

1,19,604 voters joined in 41 days

 

भोपाल । जिले में विधानसभा चुनाव से पहले एक अगस्त से 11 सितंबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया गया है। इस दौरान सातों विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक लाख 19 हजार 604 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इस पुनरीक्षण के दौरान जिले के एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक हो गई है। इसी वजह से अब जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्वाचन आयोग को 15 नये मतदान केंद्र बनाने की अनुमति लेने के लिए पत्र लिखा है। ऐसे में अब जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 2034 से बढ़कर 2049 हो जाएगी।

पुनरीक्षण के दौरान 169 केंद्रों के बदल गए मतदाता

मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान जिले के 169 मतदान केंद्रों के मतदाताओं में बदलाव किया है। इन मतदाताओं को इधर-उधर शिफ्ट किया गया है। इसमें नये मतदान केंद्र, भवन परिवर्तित, मतदाता शिफ्टिंग शामिल हैं। इधर, जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान केंद्रों में हुए बदलाव की जानकारी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दे दी गई है। मतदाता चुनाव के पहले ही अपने मतदान केंद्र के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

एक केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाता नहीं होना चाहिए

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1500 मतदाता होना चाहिए, लेकिन नाम जोड़ने और काटने के अभियान के तहत कुछ केंद्रों पर यह संख्या अधिक हो गई है। वहीं सात मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम होने से उनको खत्म कर दिया गया है जबकि 21 नये मतदान केंद्र बनाए गए थे। इसी तरह 67 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जिनके भवन जर्जर हालत में थे, उनके मतदाता भी दूसरे केंद्रों पर शिफ्ट किए गए हैं। इस तरह 74 अन्य केंद्रों के मतदाताओं को भी यहां से वहां किया गया है।

इन मतदान केंद्रों पर 1500 से अधिक मतदाता

हुजूर विधानसभा क्षेत्र

नयापुरा – 1548
बर्रई स्प्रिंग वैली स्कूल – 1540
हिनोतिया कंफर्ट स्कूल – 1548
बर्रई सेंट फ्रांसिस कटारा – 1556
आदमपुर छावनी माध्यमिक शाला – 1631

गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र

मतदान केंद्र का नाम – मतदाता संख्या

शासकीय मा.शा मालीखेड़ी – 1618
शासकीय मा.शा खेजड़ा – 1635
बावड़िया कला – 1555
सलैया हायर सेकंडरी बावड़िया – 1551

दक्षिण- पश्चिम विधानसभा क्षेत्र

बरखेड़ी कला कोपल हाइ सेकंडरी – 1674
पुलिस पब्लिक स्कूल नेहरू नगर – 1596

मध्य विधानसभा क्षेत्र

राज्य विपणन संघ जहांगीराबाद – 1563
बरखेड़ी लक्ष्मीगंज मंडी – 1597

मतदान केंद्रों की विधानसभावार संख्या

विधानसभा – मतदान केंद्र

गोविंदपुरा – 369
हुजूर – 343
नरेला – 330
बैरसिया – 270
मध्य – 243
उत्तर – 246
दक्षिण -पश्चिम – 233
कुल – 2034

इनका कहना है

सवा महीने चले मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है। इससे कुछ केंद्रों पर नियमानुसार 1500 से अधिक मतदाता हो गए हैं, जिससे नये मतदान केंद्र बनाने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। जल्द ही केंद्रों की संख्या बढ़कर 2049 होगी।

– आशीष सिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, भोपाल

Previous articleछिंदवाड़ा के सर्वांगीण विकास के लिए नगर से भाजपा का विधायक आवश्यक – विवेक बंटी साहू
Next articleकांग्रेस की मुसीबत बनी गुटबाजी, टिकट वितरण के बाद सतह पर आई कलह