प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुन्नारदेव एवं पांढुर्णा रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण का लोकार्पण करेंगे वर्चुअल

Prime Minister Narendra Modi will virtually inaugurate renovation and beautification of Junnardeo and Pandhurna railway stations

 

छिंदवाड़ा। रविवार दिनांक 06 अगस्त सुबह 10.30 बजे देश के रेलवे के इतिहास में पहली बार 26 प्रदेशों के 506 स्टेशनों जिसमें मध्यप्रदेश की 16 लोकसभा क्षेत्र के 34 स्टेशनों का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल करेंगे इसी के अंतर्गत हमारे छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव स्टेशन का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य हेतु 25 करोड़ 50 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है इसी प्रकार पांढुर्णा स्टेशन का नवीनीकरण एवं सांंदर्यीकरण कार्य हेतु 16 करोड 7 लाख़ रूपये स्वीकृत किए गए है ।

उक्त स्टेशनों के लोकार्पण कार्यक्रम में जुन्नारदेव में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक नत्थनशाह कवरेती, जिला महामंत्री परमजीत विज उपस्थित रहेंगे इसी प्रकार पांढुर्णा लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शेषराव यादव, जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, अनिल कुमरे जी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे ।

Previous articleHuzur vidhansabh:- दीपड़ी भोपाल से रामदेवरा रूणिचा राजस्थान के लिए निकली पदयात्रा
Next articleकृषि उपज मण्डी की उत्तम व्यवस्था से किसानों को फसलों का उचित मूल्य : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह