पानी निकासी न होने से आम्रविहार के गेट पर भरा पानी, पहाड़ी मंदिर में शिव दर्शन जाने वाले हो रहे है परेशान

भोपाल, उपनगर में ठेकेदारों की लेटलतीफी और लापरवाही के कारण आम जनता को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हम आपको बता दें की लगातार जनप्रतिनिधियों से लेकर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण में लगी एजेंसी को जलभराव से बचाव हेतु जल निकासी की व्यवस्था के लिए नाली निर्माण और पुलियाओं को तैयार करने को कहा गया जो अब भी अधूरी है और कई स्थानों पर काम ही शुरू नहीं हुआ है दर्जनों स्थान पर जलभराव की स्थिति बन रही है।

 

अब एक मामला आम्रविहार के गेट पर जलभराव का आया है। जलभराव से आम्रविहार जनता बेहद नाराज है, बच्चे परेशान है वही पहाड़ी मंदिर पर स्थित 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित जहाँ सावन माह में आसपास के नागरिक जल चलाने और दर्शन करने जाते हैं।

हालाकि नगारिकों की शिकायत पर मोटर लगा कर ठेकेदार द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है लेकिन पहाड़ी से आने वाला पानी नाली की व्यवस्था न होने से बार बार भर रहा है।

Previous articleमार्च में पूरा होना था सर्वधर्म पुल का काम, अब अगस्त में पूरा करने का लक्ष्य
Next articleMP: Latest Transfers list 43 अपर एवं संयुक्‍त कलेक्‍टर स्‍तर के अफसरों के स्‍थानान्‍तरण