मध्यप्रदेश में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति घोषित, अनुभवी नेताओं के हाथ कमान

BJP's election management committee declared in Madhya Pradesh, command in hands of experienced leaders

भोपाल, 30 जुलाई| मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी तरह चुनावी बिगुल फूंकते हुए सर्वाधिक अहम मानी जाने वाली प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति और घोषणापत्र समिति घोषित कर दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी तैयारियों समेत दो प्रवासों के बाद घोषित की गईं इन समितियों में अनुभवी नेताओं को मुख्य तौर पर अहमियत दी गई है।BJP's election management committee declared in Madhya Pradesh, command in hands of experienced leaders

चुनाव प्रबंधन समिति में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पूर्व में ही संयोजक घोषित किया जा चुका था, जबकि कल देर रात घोषित घोषणापत्र समिति का प्रमुख पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को बनाया गया है। प्रदेश भाजपा की ओर से देर रात दी गयी जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की है, जिसमें श्री शर्मा के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल और राज्य के अनेक मंत्रियों एवं पूर्व मंत्रियों को शामिल किया गया है। इक्कीस सदस्यीय इस समिति में मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह, सांसद राकेश सिंह, गजेंद्र पटेल, गणेश सिंह और अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, रामपाल सिंह, नारायण सिंह कुशवाह, उमाशंकर गुप्ता, विधायक प्रदीप लारिया और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल को स्थान दिया गया है। समिति के आमंत्रित सदस्यों में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शामिल हैं। इसके अलावा घोषणापत्र समिति के प्रमुख के रूप में पूर्व मंत्री जयंत मलैया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है और एक तरह से उनकी संगठन में सक्रिय तौर पर वापसी हुयी है। इसके सह प्रमुख पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा होंगे।

इस समिति के कुल 19 सदस्यों में पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, अजय विश्नोई, ओमप्रकाश सकलेचा, लाल सिंह आर्य, लता वानखेड़े, ओमप्रकाश धुर्वे, सुमेर सिंह सोलंकी, डी डी उइके, राज्यवर्धन सिंह, अजय प्रताप सिंह, कवींद्र कियावत, दीपक विजयवर्गीय, एस एन एस चौहान, अतुल सेठ, मनोज पाल यादव, पुष्यमित्र भार्गव और डॉ विनोद मिश्रा शामिल हैं।

इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला संयोजकों की नियुक्ति की घोषणा भी की है। दस संभागों के सभी 57 संगठनात्मक जिलों में जिला संयोजकों की नियुक्ति की गयी है। राज्य में इस वर्ष नवंबर दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है और उसके शीर्ष नेताओं के दौरे लगातार इस राज्य में हो रहे हैं।

Previous articleप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में चार बार किया मध्य प्रदेश का जिक्र
Next articleपलट गया तेल से भरा टैंकर, लगा जाम ग्रामीण टूट पड़े तेल लूटने