Transfer in MP: डीएसपी बदले, 22 पेज की तबादला सूची जारी #MPpolice

MP Police Department

राज्य शासन ने चुनाव पूर्व जिलों में पदस्थ राज्य पुलिस सेवा (state police service) स्तर के अधिकारियों की बड़ी सर्जरी की है। 252 डीएसपी या कार्यवाहक डीएसपी को इधर से उधर तबादला कर दिया है। इसमें भोपाल-इंदौर (bhopal-indore)ही नहीं लगभग अधिकांश जिलों के अधिकारी प्रभावित हुए हैं। चुनिंदा अधिकारियों के नाम सूची में दिए जा रहे हैं और विस्तृत जानकारी के लिए 22 पेज की तबादला सूची भी आपकी सुविधा के लिए दी जा रही है। देखिये आप या आपके परिचित किन अधिकारी को कहां स्थानांतरित किया गया है।

पंकज दीक्षित (Pankaj Dixit)को डीएसपी इंदौर सांवरे से एसडीओपी बैरसिया भोपाल, सुरेश कुमार दामेल (Suresh Kumar Damel)को एसीपी चूना भट्टी भोपाल से एसडीओपी बरेली रायसेन, संजय सिंह पंवार (Sanjay Singh Panwar) को एसीपी नगरीय पुलिस भोपाल से एसीपी नगरीय पुलिस इंदौर, बिट्टू शर्मा भटेले (Bittu Sharma Bhatele) को एसीपी संपत्ति-अपराध भोपाल से डीएसपी रेल भोपाल, राकेश मोहन शुक्ला (Rakesh Mohan Shukla)को डीएसपी खरगोन से डीएसपी महिला सुरक्षा रतलाम, उमेश कुमार तिवारी (Umesh Kumar Tiwari)एसीपी शाहजहांनाबाद नगरीय पुलिस भोपाल से एसडीओपी सिरोंज विदिशा, शिवपाल सिंह कुशवाह (Shivpal Singh Kushwaha)कार्यवाहक एसीपी अपराध नगरीय पुलिस भोपाल से कार्यवाहक एसीपी न्यायलयीन एक नगरीय पुलिस इंदौर, राकेश सिंह बघेल (Rakesh Singh Baghel) डीएसपी पीेचक्यू से एसीपी हनुमानगंज नगरीय पुलिस भोपाल, राजीव जांगले (Rajeev Jangle) कार्यवाहक एसडीओपी बरेली रायसेन से कार्यवाहक सीएसपी मुरार ग्वालियर, अजय राणा (Ajay Rana) कार्यवाहक डीेसपी पीएचक्यू से कार्यवाहक एसडीओपी छिंदवाड़ा, डॉ. सलील शर्मा (Dr.Salil Sharma) कार्यवाहक डीएसपी पीएक्यू से कार्यवाहक एसडीओपी खजुराहो छतरपुर जैसे प्रमुख राज्य पुलिस सेवा केअधिकारी सूची में शामिल हैं।

Previous articleसनी देओल की गदर 2 फिल्म कब रिलीज होगी?
Next articleHuzur Vidhansabha: कांग्रेस पार्टी कोलार में रख रही है बूथ केंद्रों पर नजर, राहुल सिंह राठौड़ कर रहे है केंद्रों का निरीक्षण