युवा नीति पर सेमीनार आज

स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बैरसिया में युवाओं के लिए बनाई जा रही राज्य युवा नीति के संबंध में बैठक हुई। बैठक में विद्यालय के विद्यार्थियों और कॉलेज के प्रोफेसर ने युवा नीति के बारे में अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। कॉलेज में मंगलवार 27 दिसंबर को सेमीनार भी आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टॉफ और विद्यार्थियों द्वारा बैरसिया के बंसई में युवा नीति पर जागरूकता रैली भी निकाली गई। जागरूकता रैली में युवाओं में युवा नीति के बारे में जागरूक करने के लिए और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।
स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजू तिलंथे द्वारा समिति का गठन किया गया। समिति में डॉ. बबने सेयके, डॉ. शारदा सिंह, डॉ. प्रीति गुप्ता, रिजायत शाह खान को सदस्य नामांकित किया गया है। समिति द्वारा विद्यार्थियों को अपने विचार युवा नीति में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय में सुझाव देने के लिए सुझाव पेटी रखी गई जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी युवा नीति के प्रस्ताव सुझाव पेटी में डाल सकेंगे। महाविद्यालय में 27 दिसंबर को युवा नीति को लेकर सेमिनार आयोजित किया जाएगा।

Previous articleरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्वामी विवेकानंद कॉलेज में वर्चुअल जॉब मेले का आयोजन
Next articleकमिश्नर एवं कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 16 एवं 17 जनवरी 2023 को