पंकज गजभिये बनें, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा हुजूर विधानसभा (शहर) के प्रभारी
भोपाल, “एम पी के मन में मोदी” महासदस्यता अभियान में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी की गई, जिसमें भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा (शहर) का प्रभार पंकज गजभिये को दिया गया है।