दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की पसंद से तय होगा कांग्रेस से प्रत्याशी

भोपाल, राजधानी की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट प्रदेश की एक मात्र विधानसभा है जहाँ सबसे ज्यादा सरकारी कर्मी-कर्मचारी-अधिकारी, शिक्षक, चिकित्सक निवास करते है। वर्तमान विधायक पीसी शर्मा की कमलनाथ सरकार में मंत्री बनने के बाद शर्मा की कार्यशैली पूरी तरह से बदल गई थी, जिस कारण मतदाताओं में उनको लेकर नाराजगी बनी हुई है। यह बात पार्टी सर्वे में भी सामने आ चुकी है। इसी वजह से उन्हें अब मतदाताओं को साधने के लिए दोबारा प्रयास करने पड़ रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार पार्टी उन्हें इस सीट की किसी अन्य सीट पर शिफ्ट कर सकती है। वही इंजीनियर संजीव सक्सेना भी दावेदारी कर रहे है। पीछे हटने के लिए तैय नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें इस बार प्रत्याशी बनाने का आश्वासन दिया गया था।

चुनावी समीकरण

क्षेत्र सामान्य वर्ग बहुल है, कर्मचारी बहुल है और एक बड़ा आबादी क्षेत्र निम्न आय वर्ग का है जो की सरकारी कार्यालय, बाजार में दुकान, हॉस्पिटल आदि में कार्य कर दैनिक वेतन, आऊटसोर्सिंग, स्वरोजगार पर निर्भर है।

कर्मचारी बहुल होने के कारण क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले पूर्व में पार्षद रहे अमित शर्मा का नाम उभरा है, अमित शर्मा कर्मचारियों की बहुल आबादी हिस्सों में पार्षद रहे है, निम्न आय वर्ग क्षेत्र के लोगों से जुड़े रहे है। सूत्रों के अनुसार हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री ने कर्मचारी संगठनों से मुलाकात की थी उसमें अमित शर्मा के नाम साथ कर्मचारी संगठनों ने बात रखी थी।

चुनावी चिकल्स

क्षेत्र में आम जनता की माने तो पीसी शर्मा निम्म आय वर्ग के बीच लोकप्रिय रहे है परंतु पिछले मंत्रीकाल में उनसे भी नाराजगी बढ़ी, संजीव सक्सेना सामाजिक वोट बैंक के आधार पर मजबूत है, निन्म आय वर्ग और शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच लोकप्रिय है। क्षेत्र में लगातार बैठक कर रहे है। अमित शर्मा युवा चेहरा है, कर्मचारियों की पसंद है, सामाजिक वोट बैंक है, निम्न आय वर्ग क्षेत्र में गत वर्ष हुए पार्षद चुनाव में मात्र 500 वोट के अंतर से हारे थे। संजीव सक्सेना, पीसी शर्मा विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर एक एक बार हार चुके है।

Previous articleयादव समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन
Next articleजी-20 सम्मेलन विश्व कल्याण की राह दिखाएगा – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह