Congress 144 candidate list मध्यप्रदेश कांग्रेस की सूची जारी, 39 टिकट ओबीसी वर्ग, अनुसूचित जाति को 22 और अनुसूचित जनजाति को 30 टिकट

मप्र में कांग्रेस ने मैदान में उतार अपने 144 खिलाड़ी अब बस 86 खिलाड़ियों को और उतारना बाकि !

मप्र में कांग्रेस ने चाहे सूची बीजेपी की अपेक्षा देरी से जारी कि पर सूची में दम है । कांग्रेस ने अपने 144 प्रत्याशियों कि सूची जारी की है जिसमें उन्होंने 65 टिकट 50 साल से कम उम्र के प्रत्याशियों को दिए है । वही 39 टिकट ओबीसी वर्ग को दिए गए है । अनुसूचित जाति को 22 और अनुसूचित जनजाति को 30 टिकट दिए गए है । इस सूचित में 69 विधायकों पर फिर विश्वास जताया गया है । इसी सूची में 5 जैन और एक मुस्लिम को टिकट दिया है । इन 144 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला रहने वाला है । देखना यह है कि बाजी कौन मारता है पर मप्र में कांग्रेस पहले से ज्यादा मजबूत होती हुई दिख रही है ।

Previous articleशारदीय नवरात्र कल से, विधि से करें घट स्थापना, पूजा सामग्री
Next articleमुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल, कहा- ताज होटल में बम फटेगा, आरोपी गिरफ्तार