Reliance-HDFC ने डुबोया पैसा, 8 टॉप कंपनियों का Market Cap घटा

Market Cap

TATA की कंपनी ने भरी निवेशकों की झोली… 1000 करोड़ की कमाई,

बीता सप्ताह शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड शीर्ष कंपनियों के लिए अच्छा नहीं रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड टॉप-10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और ये करीब 2 लाख करोड़ रुपये कम हो गया. इस दौरान जहां टाटा ग्रुप की कंपनी TCS ने अपने शेयरहोल्डर्स को ताबड़तोड़ कमाई कराई, तो वहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के निवेशकों को तगड़ा घाटा हुआ है.

8 टॉप कंपनियों का MCap इतना घटा

पीटीआई के मुताबिक, बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1,829.48 अंक या 2.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं नेशनल स्टॉक का निफ्टी (NSE Nifty) 518.1 अंक या 2.56 फीसदी फिसला. इस अवधि में BSE Top-10 Firms में से आठ कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,28,690.56 करोड़ रुपये घट गया. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में गिरावट आई, तो वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की मार्केट वैल्यू बढ़ी.

Previous articleMP Vidhan Sabha Election : मप्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी सूची जारी
Next articlegaming and casino firm को GST Department का 16,822 करोड़ रुपये के Tax Notice