मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बरगद, गूलर और बेलपत्र के पौधे रोपे

planted banyan,

 

भोपाल , 04 अक्टूबर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, गूलर और बेलपत्र के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर सुश्री अभिव्यक्ति दीक्षित, वानी राव, राबिया और राजीव कपूर, श्रुत बजाज, अरुण पाण्डेय ने भी पौधे रोपे। ग्वालियर के एमडीपी फाउंडेशन के गगन जाधव, सुदीप भदाने, रवि गरुड़, श्याम बंसल और अमन व्यास ने पौध-रोपण किया। जन-प्रतिनिधि शंकरलाल शर्मा, रामपाल सिंह वर्मा, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, रमाशंकर पाण्डेय, शालिगराम पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय और राजकिशोर त्रिपाठी ने भी पौधे लगाए।

Previous articleदिल्ली में आधी रात तक चला सियासी ड्रामा, टीएमसी ने बताया ‘ब्लैक डे’
Next articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 1440 मेगावॉट की पम्पड हाइड्रो स्टोरेज ऊर्जा भंडारण परियोजना का किया शिलान्यास