खाद्य तेल और दाल-दलहन सस्ता खाद्य तेल और दाल-दलहन सस्ता 

Edible oil and pulses

 

दिल्ली 15 अक्टूबर | विदेशी बाजारों के मिश्रित रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर मांग फिसलने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों के साथ ही दाल-दलहन के भाव गिर गए वहीं अन्य जिंसों  में टिकाव रहा। तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का नवंबर वायदा सप्ताहांत पर 140 रिंगिट उबलकर 3705 रिंगिट प्रति टन हो गया। वहीं, नवंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.12 सेंट की गिरावट लेकर 54.48 सेंट प्रति पौंड रह गया।

Previous articleजीत नहीं सकते तो, भारत से सीखो, रमीज राजा ने पाकिस्तानी टीम को लगाई फटकार
Next articleसिर्फ शराब ही नहीं ये 5 चीजें भी हैं लिवर की दुश्मन, जितना दूर रहेंगे उतना ही अच्छा है