कांग्रेस 18 अक्टूबर को जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

Congress may release the first list

 

राजस्थान। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राजस्थान में पहले 23 नवंबर को चुनाव होने थे, जिसको बाद में बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया। भाजपा ने राजस्थान में 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के संकेत दे दिए हैं। कांग्रेस नेता और राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि 18 अक्टूबर को कांग्रेस की पहली लिस्ट आ सकती है।

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी ने बताया कि 18 अक्टूबर को सीईसी की बैठक के बाद राजस्थान में उम्मीदवारों की पहली सूची निकाल दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन उनके पिछले रिकॉर्ड और उनके बैकग्राउंड के आधार पर किया गया है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया, “परसों(18 अक्टूबर) हमारी CEC की बैठक है। उम्मीद है कि उस दिन हम ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे|

Previous articleशहडोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बोले- मध्य प्रदेश मेरा मंदिर, जनता मेरी भगवान
Next articleनवरात्र में बॉलीवुड के इन शानदार गानों पर खेलें गरबा