झागरिया खुर्द गायत्री आश्रम में 24 मई से सप्त दिवसीय गायत्री यज्ञ और श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा

 

भोपाल, सरवर पंचायत हुजूर तहसील झागरिया खुर्द गांव गायत्री आश्रम में हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सार्वजनिक सप्त दिवसीय गायत्री यज्ञ और श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा होना सुनिश्चित किया गया है जो कि 24 मई 2023 से 30 मई 2023 तक चलेगा दिनांक 23 मई दिन मंगलवार को श्री खेड़ापति हनुमान जी महाराज प्रांगण से कलश यात्रा शुभ आरंभ होकर के ग्राम के सभी मंदिरों में भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर विश्राम होगा प्रयागराज से पधारे आचार्य कुलदीप मिश्रा ने ग्राम के सभी भक्त गणों के साथ में योग्य भूमि पूजन में सम्मिलित होकर विस्तृत जानकारियां दी आचार्य ने बताया कि क्षेत्र में चारों तरफ बहुत ही हर्ष का माहौल है इस महायज्ञ में इस शुभ अवसर पर जागीरदार शैलेंद्र असीम अखिलेश एवं सभी ग्राम क्षेत्र के भक्तगण यज्ञ ध्वजारोहण में सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित किए महाराज श्री ने बताया कि यही यज्ञ हर वर्ष विश्वकल्याणर्थ किया जाता है

Previous articleचिकित्सकों की हड़ताल के बीच प्रशासन व्यस्थाएं सुचारू करने में जुटा
Next articleचंद्र ग्रहण समाप्त होते ही बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य