Bhopal News, हुजूर विधानसभा के उपनगर संत हिदराम नगर में कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने एलिवेटेड ब्रिज को लेकर व्यापारियों के भारी विरोध को देखते हुए व्यापारियों का खुलकर समर्थन कर रहे है, ज्ञानचंदानी ने कहा एलिवेटेड ब्रिज बनने से शहर की दुकानें टूटना तय है। वैसे भी सरकार के 6 लेन रोड इतनी जगह लेने का प्रावधान भी है। व्यापारियों के दर्द को देखते हुए ज्ञानचंदानी के आग्रह पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इस ब्रिज को शहर के बीच न बनाकर तालाब किनारे से बनाने का अनुरोध कर चुके है। दरअल पहले से ही व्यापारी बीआरटी से परेशान है और अब इस ब्रिज आने से सदमे में है। शहर मे व्यापारी इस बर्बादी को बर्दाश्त नही कर पा रहा है और इसको लेकर भारी विरोध है। ज्ञानचंदानी ने कहा है कि व्यापारियों के भारी विरोध को देखते हुए विधायक का कर्तव्य बनता है कि वे उनके साथ खड़े हों। व्यापारियों में ख़ौफ़ बढ़ रहा है। व्यापारी लुक छुपकर निर्माण को तानाशाही बता रहे है।