हुजुर के लाड़ले “भैया” रामेश्वर शर्मा के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे समर्थक

भोपाल, महानगरी और ग्रामीण परिवेश वाली प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा हुजुर के विधायक रामेश्वर शर्मा जिन्हें विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है। जिन्होंने कम समय में ही विधानसभा क्षेत्र की बड़ी समस्या जैसे पानी, सीवेज, लाइट, सड़क के लिए अनेकों विकास कार्य करके क्षेत्र की जनता का दिल जीता, जनता ने भी रिकार्ड मतों जीतकर जन जन के “हमारे भैया रामेश्वर” को तीसरी बार विधानसभा भेजा।

क्षेत्र में सक्रिय समाजसेवी पंकज गजभिए ने बताया की 5 जुलाई को भैया रामेश्वर का जन्मदिन हम सभी सेवा कार्य करके मानने जा रहे है। क्षेत्र में वृद्ध आश्रम में फल वितरण कार्यक्रम, नगर निगम के कर्मचारियों का सम्मान, छाता वितरण सहित सफाई कार्य, पौधा रोपण भी किया जायेगा।

हमारे संवाददाता राजमंगल पांडे ने बताया है की भोपाल में अनेकों स्थान पर बैनर, होल्डिंग के माध्यम से समर्थको ने बधाई संदेश प्रेषित करें है। सोशल में मीडिया में हजारों की संख्या में मैसेज के माध्यमों से बधाई संदेश प्रेषित किए जा रहे है। बड़ी खबर ये भी मिली है की भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने भी “भैया” के जन्मदिन पर बधाई संदेश के बैनर लगाकर भाजपा में वापसी के संकेत कर दिए है।

जानकारी अनुसार “भैया” के जन्म दिवस पर युवा सदन में 5 जुलाई प्रातः 10:00 से 2:00 बजे जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Previous articleभाजपा सरकार द्वारा महिलाओं के साथ किये गये वादों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यालय प्रभारी को सौंपा स्मरण पत्र
Next articleकमलेश शाह ने पत्नी के साथ मिलकर अपने स्वार्थ के लिए नगर परिषद में बड़ा भ्रष्टाचार किया, जनता सबक सिखायेगी : जीतू पटवारी