प्रियांशु ठाकरे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

भोपाल, कोलार उपनगर में गुरुवार को मौसम बारिश भरा रहा। दिन भर पानी की बूंदे पड़ती रही शाम होते ही ललिता नगर मार्किट में लगभग साढ़े सात बजे के आसपास ढ़ोल धमाकों की आवाज सुनाई दी।

पूछताछ करने पर जानकारी लगी की पास ही क्षेत्र के लोकप्रिय युवा प्रियांशु ठाकरे का जन्मदिन मनाया जा रहा है।

Priyansh thakre Kolar road bhopal

जब कटियार मार्केट तरफ मुड़कर जायज़ा लिया तो देखा हँसमुख मिलनसार प्रियांशु ठाकरे को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ, क्षेत्र के प्रतिष्ठा समाजसेवी, पार्षद, रहवासियों सहित भाजपा से जुड़े अनेकों लोग बधाई-शुभकामनाएं दे रहे थे।

प्रखर राष्ट्रवादी हिंदूवादी नेता स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा बधाई देने उत्सव स्थल पहुँचे तो आतिशबाजी के साथ पुष्प माला, तिलक लगाकर विधायक रामेश्वर शर्मा का स्वागत किया गया। विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रियांशु ठाकरे को आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य देने के भगवान श्रीराम से मंगलकामना की।

Previous articleHuzur Vidhansabha: कांग्रेस पार्टी कोलार में रख रही है बूथ केंद्रों पर नजर, राहुल सिंह राठौड़ कर रहे है केंद्रों का निरीक्षण
Next articleमुख्यमंत्री जनसेवा मित्र बूट कैम्प 4 अगस्त को लाल परेड ग्राउण्ड में