घूमने के बहाने दोस्त के साथ छत्तीसगढ़ से भोपाल आई महिला को डायल 100 स्टॉफ ने सकुशल किया रेस्क्यू

 

CRIME NEWS:  डायल 100 भोपाल मे दिनाॅक 19/10/23 को 16:43 बजे आईडी P23292006286 पुलिस थाना कोहेफिजा एफआरव्ही 23 और एफआरवी 47 पर इवेंट प्राप्त हुआ कि कॉलर का दोस्त उनको छत्तीसगढ़ से भोपाल घूमने का बोल कर ले आए हैं लेकिन उन्होंने कॉलर को किसी और के पास छोड़ दिया है वह व्यक्ति कॉलर को बेचने वाले हैं ।इवेंट प्राप्त होते ही डायल 100 नेव्यूअर पर लगे स्टाफ महिला आरक्षक 3411 लता नागले और महिला आरक्षक 4197 काजल बामने द्वारा एफआरव्ही 47 मे लगे स्टाफ आरक्षक 2480 कैलाश झामरे और पायलेट गौरव परिहार तथा एफआरबी 23 मे लगे स्टाफ आरक्षक 2482 अमित यादव और पायलेट रवि अहिरवार द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला कॉलर से मिले कॉलर ने बताया उसकी उम्र 27 साल है जो छत्तीसगढ़ से अपने दोस्त के साथ घूमने भोपाल आई थी कॉलर ने बताया भोपाल लाने के बाद महिला से शादी करेंगे और बाद में ₹70000 में बेच देंगे कॉलर ने डर के कारण हां बोल दिया महिला अपने दोस्तों के साथ लालघाटी बस स्टैंड पहुंची वहां से कॉलर महिला वॉशरूम के बहाने वहां से भाग गई और जाकर सरकारी स्कूल के पीछे बीडीए मल्टी लालघाटी में छुप गई वहां से कॉलर महिला ने डायल 100 किया और तत्काल मौके पर एफआरवी 47 पहुंची पुलिस और महिला को समझाइस देकर एफआरवी 23 द्वारा थाना कोहेफिजा लेकर आए और लाकर डे अधिकारी के सुपुर्द किया गया

Previous articleबीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी, योगी, रमन समेत इन 40 नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
Next articleशिक्षा के नाम पर है बस घोटाला, क्योंकि ‘मामा’ की दाल में हमेशा कुछ काला: रागिनी नायक