6 लेन कोलार रोड:- 13 मीटर चौड़ा व 60 मीटर लंबा पुल कलियासोत पर बनेगा

Kolar Road Bhopal: कलियासोत नदी पर बने सर्वधर्म पुल के समांतर 5 करोड़ की लगात से 13 मीटर चौड़ा व 60 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है। जिसका भूमिपूजन आज विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा आज किया जा रहा है। पुल के लिए नदी में मिट्टी का परीक्षण शुरू कर दिया गया है।

Kaliyasot river pool

6 लेन होगा कोलार रोड

नहर तिराहा ( काली मंदिर ) से गोल जोड़ तक पंद्रह किमी की लंबाई की 233 करोड़ से प्रस्तवित रोड के तहत सर्वधर्म पुल का चौड़ीकरण किया जाना है। पुल निर्माण से साढ़े तीन लाख की आबादी को मिलेगा लाभ।

Sarvdharm pool development

कोलार लाइन हटेगी

6 लेन सड़क निर्माण से पहले कोलार की पुरानी जल प्रदाय लाइन हटा दी जाएगी, अब पेयजल लाइन सनखेड़ी से जेके हॉस्पिटल से होकर चालू हो गई है।

हटेगा अतिक्रमण

पुल निर्माण के साथ ही कोलार पाइप लाइन और उससे सटे अतिक्रमण को हटाया जायेगा

Previous articleउपनगर कोलार के लिए खुशखबरी, रविन्द्र यति को मिला जल कार्य विभाग
Next articleमाँ पार्वती नगर में हुई महाआरती