पहाड़ी मंदिर ग्राउंड में जलेगा 51 फिट का रावण

 

भोपाल, उपनगर कोलार में आम्र विहार कॉलोनी स्थित नये दशहरा मैदान में आज माँ पहाड़ा वाली सेवा समिति द्वारा विजयदशमी पर भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें 51 फिट का रावण, 41 फिट के कुम्भकरण मेघनाद के पुतले दहन किये जायेंगे साथ ही 1 घंटे की रंगारंग आतिशबाजी होगी।

Previous articleकोलार के इंग्लिश विला कॉलोनी में मिली अगवा बच्चियां
Next articleराज्‍य सरकार ने डिप्‍टी कलेक्‍टर निशा बांगरे का त्‍यागपत्र किया मंजूर