राज्‍य सरकार ने डिप्‍टी कलेक्‍टर निशा बांगरे का त्‍यागपत्र किया मंजूर

government accepted the resignation

 

भोपाल। मध्‍य प्रदेश सरकार ने डिप्‍टी कलेक्‍टर निशा बांगरे का त्‍यागपत्र मंजूर कर लिया है। उल्‍लेखनीय है कि मध्‍य प्रदेश हाई कोर्ट के पूर्व निर्देश के पालन में राज्य शासन की ओर से अभिवचन (अंडरटेकिंग) दिया गया था कि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के विरुद्ध लंबित विभागीय जांच और उनके इस्तीफे पर सोमवार तक निर्णय ले लिया जाएगा।


मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ व न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने इस अभिवचन को अभिलेख (रिकार्ड) पर लेते हुए मामले की अगली सुनवाई दशहरा अवकाश के बाद 27 अक्टूबर को नियत कर दी थी। इस निर्णय पर कांग्रेस नेता विवेक तन्‍खा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब निशा को अपनी आगे का रास्ता के बारे में सोचना पड़ेगा। कांग्रेस अपना उम्मीदवार अमला बैतूल से एक दिन पूर्व घोषित कर चुकी है।

उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस ने आमला से मनोज मालवे को अपना प्रत्याशी कल घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सुरक्षित आमला सीट से मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

कांग्रेस ने आमला सीट पर प्रत्याशी की घोषणा राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निशा बांगरे के लिए अब तक रोके रखी थी, लेकिन निशा के इस्तीफे पर प्रदेश सरकार की ओर से तब कोई निर्णय न लिए जाने से कांग्रेस ने आखिरकार प्रत्याशी घोषित कर दिया था।

Previous articleपहाड़ी मंदिर ग्राउंड में जलेगा 51 फिट का रावण
Next articleकन्या पूजन को नौटंकी कहने पर दिग्विजय पर भड़के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, खरगे-सोनिया से मांगा जवाब