जमानत मिलने के बाद 52 दिनों बाद जेल से बाहर आए चंद्रबाबू नायडू

out of jail after 52 days

 

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को कौशल विकास घोटाला मामले में मंगलवार (31 अक्टूबर) को हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. जेल से बाहर आते ही उन्होंने कहा, ”मैं इस स्नेह को कभी नहीं भूलूंगा.”

नायडू के समर्थक जेल के बाहर उनकी झलक पाने के लिए जुटे थे. पोता नारा देवांस भी दादा से मिलने पहुंचा था. राजमुंदरी जेल से बाहर आते ही नायडू ने पोते को गले से लगा लिया.

चंद्रबाबू नायडू को चार हफ्ते की अंतरिम जमानत

तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को स्वास्थ्य कारणों पर अंतरिम जमानत मिली है. सोमवार (30 अक्टूबर) को अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. मंगलवार (31 अक्टूबर) को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने नायडू को 28 नवंबर तक चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी.

Previous articleकमल नाथ का वादा-सत्‍ता में आए तो कांग्रेस सरकार जातिगत जनगणना करवाएगी
Next articleसुरेंद्र पटवा के शपथ पत्र को लेकर ली आपत्ति निर्वाचन पत्र होल्ड पर,बड़ सकती है भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा की मुश्किलें