तेलंगाना में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने झोंकी पूूरी ताकत, सोनिया गांधी हैदराबाद में करेंगी रोड शो

election campaign in Telangana

 

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को है. आज (28 नवंबर) यहां चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. बात चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की. दोनों ही दलों ने अपने बड़े और राष्ट्रीय नेताओं को यहां चुनाव प्रचार में उतार दिया है.

कांग्रेस की तरफ से आज चुनाव प्रचार में खुद सोनिया गांधी उतरेंगी. इसके अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी लोगों से वोट मांगेंगे. साथ ही पार्टी के कई और बड़े नेता आज तेलंगाना में डेरा डालेंगे. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से भी कई बड़े नेता आज यहां पहुंचेंगे और वोट मांगेंगे.

सोनिया गांधी का कार्यक्रम

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी की बात करें तो वह आज पहली बार तेलंगाना में चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी. वह हैदराबाद में एक रोड शो करेंगी. इस रोड शो में उनके साथ प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कई और बड़े नेताओं के इस रोड शो में शामिल होने की खबर है.

बीजेपी के लिए महाराष्ट्र के दो बड़े नाम दिखेंगे

वहीं, दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से भी चुनाव प्रचार के लिए कई बड़े नेता आज मैदान में उतरेंगे. आज पार्टी के प्रचार को धार देने के लिए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सुबह 10 बजे देवरकोंडा में एक जनसभा करेंगे, जबकि उनकी दूसरी जनसभा नागार्जुन सागर में दोपहर 2 बजे होगी. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सुबह 9 बजे वारंगल पश्चिम में एक रोड शो करेंगी. इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे आज बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में तीन जनसभाएं करेंगे.

Previous articleMP के बालाघाट में डाक मतपत्र गिनने की फैली अफवाह, तहसीलदार निलंबित
Next articleपांच वर्षों में दोगुना हुआ सोने का दाम, जानें ताजा भाव