Rabies: 9 महीने पहले कुत्ते ने काटा, अब मरीज में आए रैबीज के लक्षण

 

उज्जैन, जिला अस्पताल में बुधवार को चौंकाने वाला मामला आया। एक मरीज में रैबीज के लक्षण पाए गए हैं। उसके मुंह से काफी लार निकल रही थी, इलाज में सहयोग नहीं कर रहा था. यहां तक कि उसके पास से गुजरने वाले को काटने की कोशिश भी की। चिकित्सकों ने कुछ समय मरीज को भर्ती करने के बाद इंदौर रेफर कर दिया है। उतसरा

के 42 वर्षीय पुरुष को दो महिला रिश्तेदार जिला अस्पताल लाई थीं। डॉक्टरों ने मरीज की हिस्ट्री जानी तो पता चला कि 9 महीने पूर्व उसे कुत्ते ने काटा था। संभवतः इसके बाद मरीज ने एंटी डोज के लिए जरूरी इंजेक्शन भी नहीं लगाए। इसके चलते 9 महीने बाद उसके शरीर में रैबीज के वायरस एक्टिव हुए हैं। परिजनों के अनुसार बुधवार से ही मरीज में यह लक्षण नजर आने लगे हैं।

Previous articleएसिड खरीदने के लिए दिखानी पड़ेगी फोटो आईडी, ई-कॉमर्स कंपनियों पर सरकार ने की सख्ती
Next articleघर के बाहर सो रहे युवक की हत्या का प्रयास, गर्दन पर किया वार