राजस्थान में सत्ता की अदला-बदली के समय उस समय हड़कंप मच गया, जब खबर आई कि राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर स्थिति उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई। स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाशों में 15 से ज्यादा गोलियां चलाईं। घटना के विरोध में राजपूत समाज ने आज राजस्थान बंद का आह्वान किया है। तीन सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
हरियाणा से दो को पकड़ा
ताजा जानकारी के मुताबिक, गोगामेड़ी की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हरियाणा से पकड़ा है। सुरक्षा कारणों से अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पता चला है कि पुलिस ने नवीन शेखावत के फोन से मिली डिटेल के आधार पर इन आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ा है।
गुस्से में राजपूत समाज
गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजपूत समाज के लोग मेट्रो मास अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। ये लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
राजसमंद, उदयपुर व अजमेर सहित कई जिलों में राजपूत समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया है। कई जगह बाजार भी बंद करवाए गए हैं।
देर शाम राजपूत समाज के लोगों ने चूरू में रोडवेज बस पर पथराव किया। कोटा व सीकर में विरोध-प्रदर्शन हुआ।
फिल्म पद्मावत के विरोध के कारण चर्चा में आए थे
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध के कारण गोगामेड़ी चर्चा में आए थे। उनके समर्थकों ने पद्मावत की शूटिग के दौरान तोड़फोड़ की थी। आनंदपाल सिंह एनकाउंटर के बाद विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व भी उन्होंने ही किया था।
पुलिस आयुक्त बोले, बदमाशों को जल्द पकड़ लेंगे
जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसफ ने देर शाम जारी अपने बयान में कहा, पुलिस के पास सभी आरोपियों और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज हैं। दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है। उनको जल्द पकड़ लेंगे।
राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा से रिपोर्ट मांगी है। गोगामेड़ी का सुरक्षाकर्मी अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है। बदमाशों को गोगामेड़ी के घर लेकर जाने वाले नवीन शक्तावत की भी मौत हो गई। नवीन की मौत बदमाशों की फायरिग में हुई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फरार होते समय बदमाशों ने नवीन पर फायरिंग क्यों की।